जिले में उर्वरक, कीटनाशक, बीज गुण नियंत्रण के लिए 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव में जिले में समस्त उर्वरक, कीटनाशक, बीज विक्रेताओं एवं विनिर्माण इकाईयों के गुणवत्ता नियंत्रण के लिए विशेष सघन अभियान चलाने हेतु दल गठित किए हैं।
जारी आदेश के तहत विकासखण्ड सांची, गैरतगंज एवं बेगमगंज में विशेष सघन अभियान के लिए गठित दल का प्रमुख सहायक संचालक कृषि श्री दुष्यंत कुमार धाकड़ को बनाया गया है। साथ ही दल में संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी गैतरगंज श्री एसएस कुर्मी तथा कृषि विकास अधिकारी रायसेन श्री एचजी उईके को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड औबेदुल्लागंज, बाड़ी, उदयपुरा तथा सिलवानी के लिए गठित दल का प्रमुख सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार नामदेव को बनाया गया है। साथ ही दल में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बाड़ी श्री व्हीएस पोरिया, संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री बीएस चौहान तथा कृषि विकास अधिकारी बेगमगंज श्री जीएस जाटव को शामिल किया गया है। गठित दल विकासखण्डों में सभी उर्वरक, कीटनाशक, बीज विक्रेताओं एवं विनिर्माण की जांच के संबंध में संचालनालय द्वारा प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कर प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।