नेहरू युवा केन्द्र सीहोर की जिला समन्वयक सुश्री निक्की राठौर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन की स्थापना 14 नवंबर 1972 में युवाओं के उत्थान के उद्देश्य से देश की तत्कालीन प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा केंद्रीय शिक्षा विभाग के अधीन की गई थी। तत्पश्चात 1987 में इसे स्वयंसेवी संगठन के रूप में स्वर्गीय श्री राजीव गांधी द्वारा मान्यता प्रदान करते हुए इसे पृथक विभाग का दर्जा देकर पूरे देश मे संचालित किया।
स्थापना दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सीहोर द्वारा जिले के सम्पूर्ण विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों में भिन्न कार्यक्रमों जैसे गोष्ठि, नृत्य प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया एवं नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रमों में विजयी होने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र में कार्यरत राष्ट्रीय स्वयंसेवी सुनील भारती द्वारा विकासखण्ड सीहोर में शासकीय माध्यमिक शाला धनखेड़ी में, इछावार विकासखण्ड में सुश्री मधु मालवीय द्वारा युवा विकास मंडल दिवरिया, आष्टा विकासखण्ड में सुश्री रानी वर्मा द्वारा कस्तूरबा गांधी शासकीय छात्रावास, कोठरी, नसरुल्लागंज विकासखण्ड में स्वामी विवेकानंद मंगल युवा खेल मंडल के अध्यक्ष श्री रवि पवार द्वारा राय साहब भंवर सिंह पब्लिक स्कूल राला एवं वात्सल्य किड्स प्लेनेट स्कूल में एवं प्रदीप धुर्वे द्वारा ग्राम सिराड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवियों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।